Morbi Bridge Accident: Morbi Pull गिरने से कुछ दिन पहले मरम्मत पर खर्च हुए थे 2 करोड़?

2022-11-01 3

#morbibridge #gujarat #pmmodi #morbi
गुजरात के मोरबी जिले में रविवार को माच्छू नदी पर बने एक तारों के पुल के गिर जाने से 134 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, पुल के ढहने के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राजकोट रेंज के आईजी अशोक यादव ने सोमवार को कहा, “हमने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार किया।