#himachalelection2022 #congress #bjp
हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों के लिए 324 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 786 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, जिनमें 589 स्वीकार हुए हैं। 84 नामांकन पत्रों को चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया और 113 नामांकन पत्र वापस ले लिए गए। कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र के एक से ज्यादा सेट दाखिल किए थे। 2017 के मुकाबले इस बार उम्मीदवारों की संख्या कम है। तब 338 उम्मीदवार चुानव मैदान में थे। यानी, इस बार से 14 ज्यादा।