#gujaratbridgecollapse #presidentputin #pmmodi
वहीं गुजरात के मोरबी में पुल गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और इस्राइल के प्रधानमंत्री यैर लापिड समेत विश्व नेताओं संवेदना व्यक्त की है। रविवार की शाम मोरबी शहर की मच्छू नदी पर बना पुल गिर गया। इस दर्दनाक घटना में अबतक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। यह पुल सौ साल से भी ज्यादा पुराना था। इसकी मरम्मत भी की गई थी और पांच दिन पहले ही इसे लोगों के लिए फिर से खोल दिया गया था। छुट्टी का दिन बिताने के लिए बड़ी संख्या में लोग इस पुल पर आए थे। हादसे के समय करीब चार सौ लोग इस पुल पर थे।