दमोह में खाद न मिलने से किसान परेशान, पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण

2022-10-31 3

दमोह में खाद न मिलने से सोमवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया...इतना ही नहीं गु्स्साए किसानों ने सागर हाईवे पर जाम लगा दिया...इस दौरान किसानों प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की...पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया किसानों के बीच पहुंचे..इस दौरान किसानों ने अपनी परेशानियों से पूर्व मंत्री को अवगत कराया..जब मीडिया ने पूर्व मंत्री ने पूछा कि...राज्य में बीजेपी की सरकार है...केंद्र में बीजेपी की सरकार है...फिर क्यों ऐसे हालत बन रहे है...इस पर कुसमरिया ने कहा ये दुर्भाग्यपूर्ण है...

#Damohfertilizercrisis #farmersworriedaboutfertilizer #jamonSagarHighway #formerAgricultureMinisterRamkrishnaKusmariatoldunfortunate

Videos similaires