मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सरेआम मांगी माफी, मेयर ने कसा तंज

2022-10-31 7

ग्वालियर में खराब सड़कों को लेकर शुरू हुई सियासत मध्यप्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिले से केंद्र सरकार में दो केबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया तोमर है और शिवराज सरकार में भी दो मंत्री हैं। सांसद भी बीजेपी का है बावजूद ग्वालियर शहर की सड़कें सबसे खराब है। इन्हें देखने के बाद गुस्सा में राज्य के ऊर्जामंत्री ने चप्पल छोड़ने का ऐलान कर दिया। लेकिन अब इसमें मेयर भी कूद पड़ी है । 57 साल बाद कांग्रेस से मेयर बनी शोभा सिकरवार का कहना है कि ये सड़कें कब से ख़राब हैं । हम तो तीन माह पहले मेयर बने है लेकिन जनता 2018 से लगातार जवाब दे रही वहीं और आगे और करारा जवाब देगी। इससे लगता है कि खराब सड़कों का मुद्दा बीजेपी के लिए उल्टे गले की फांस बन सकती है। कांग्रेस अब इस मुद्दे पर उल्टे बीजेपी को घेरने की रणनीति बना रही है।
#GwaliorBadRoadNews #MinisterPradyumanSinghTomar #GwaliorMayorShobhaSikarwar

Videos similaires