Delhi Crime: Office से आ रहे Harsh Chaudhary की 12 बार चाकू मारकर हत्या, लूट ले गए Mobile और Purse

2022-10-30 3

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में 22 अक्टूबर यानी धनतेरस के दिन एक लड़के की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक को 12 बार चाकू मारा गया था और उसके पेट की अंतड़ियां भी बाहर निकल आई थी. वह मदद के लिए गुहार लगाता रहा लेकिन आरोपी उसकी हत्या करने के बाद उसका मोबाइल और पर्स लूट कर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है. मृतक की पहचान 35 साल के हर्ष चौधरी के तौर पर हुई जो अपने परिवार के साथ मोती नगर के सुदर्शन पार्क में रहता था. हर्ष चौधरी पश्चिम विहार इलके में एक टाइल्स बनाने वाली कंपनी में काम करता था और टाइल सप्लाई का काम करता था.

#DelhiCrime #DelhiPolice #CrimeNews #HarshChaudhary #Mobile #Purse #Murder #Robbery #Theft #HWNews