#mpnews #ips #ipshaileshsingh #mother #viralvideo #ipsviralshorts #dg #mppolice #mppolicenews #police #policenews
मध्यप्रदेश कैडर के 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और विशेष पुलिस महानिदेशक शैलेष सिंह पर प्रॉपर्टी हड़पने के आरोप लगे हैं। यह आरोप उनकी ही 90 साल की बुजुर्ग मां कैलासी देवी ने लगाए हैं। इससे पहले उनके बड़े भाई ने भी शैलेष सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। अब उनकी मां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह सरकार से हाथ जोड़कर मदद मांग रही है।