उमा के आरापों पर बोले जुलानिया, एमपी से ज्यादा मिला यूपी को पानी

2022-10-30 168

केन-बेतवा प्रोजेक्ट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के आरोपों पर पूर्व एसीएस राधेश्याम जुलानिया ने सिरे से नकार दिया है...द सूत्र के बातचीत करते हुए जुलानिया ने कहा कि...मैने हमेशा के मप्र के पानी के हितों के सरंक्षण पर काम किया है...जब मै जलसंसाधन विभाग में पदस्थ हुआ था...उस समय राज्य में साढ़े सात लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई होती थी...और जब मैने अपना कार्यभार छोड़ा उस समय प्रदेश में चालीस लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही थी...साथ ही 20 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा था...
#FormerACSRadheshyamJulaniya #FormerIASRadheshyamJulaniyaLokayuktaComplaint #KenBetwaProject


Videos similaires