Fact Check : क्या है Britain के नए PM Rishi Sunak की इस तस्वीर की सच्चाई I Diwali

2022-10-29 56


भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। अब सोशल मीडिया पर ऋषि की एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें ऋषि घर के गेट पर दीये जलाते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक ने दिवाली के मौके पर घर के सामने दीये जलाए।

#FactCheck #RishiSunak #ViralPhoto #SocialMedia #FakeNews #Britain #Diwali #DiwaliPhoto #HWNews