गिण्डी स्थित राजभवन में पहली बार जैन मुनियों का रात्रि प्रवास हुआ। राज्यपाल के आतिथ्य में शनिवार को आचार्य तुलसी की १०९वीं जयंती मनाई गई। सुधाकर मुनि और मुनि नरेश कुमार की निश्रा में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल रवि ने उक्त बात कही।