Chhath Puja 2022 : छठ महापर्व में पंडितों की जरूरत क्यों नहीं होती है? जानें । Festival

2022-10-29 6

#chhathpuja #chhath #biharchhathpuja #puja #festival #hindutva #upnews #biharnews #jharkhand #latestnews #festivalnews #kharnapuja
चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत शुक्रवार से शुरू हो गया है। बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और नेपाल के कुछ हिस्सों सहित यह पर्व देश के हर उस हिस्से में मनाया जाता है, जहां पूर्वांचल के लोग रहते हैं। दिल्ली और मुंबई में भी इसके विहंगम दृश्य देखने को मिलते हैं।