हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh Assembly Elections) में इन दिनों नित नए विवाद सामने आ रहे हैं। चुनावी मौसम में पैरोल पर जेल से बाहर आए गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) से उनके सत्संग में आर्शीवाद लेकर निहाल हुए प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर जसवां परागपुर से अपने चुनाव लड़ने से अधिक राम रहीम से आर्शीवाद लेने को लेकर चर्चा में हैं। कांग्रेस सहित दूसरे दल उन्हें इसको लेकर घेर रहे हैं। तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा इस मामले पर मौन साध चुकी है। विवाद का ही असर रहा है कि अब यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा भाजपा को रद्द करना पड़ा है।