भगवान से माफी मांगने वाला चोर, पर्चे पर लिखा- "मुझसे गलती हो गई मुझे माफ कर दें"

2022-10-29 5

बालाघाट से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने जैन मंदिर से चुराए आभूषण को मंदिर में वापस रख दिया। इसके साथ ही चोर ने माफीनामा भी छोड़ा और लिखा- मेरे से जो गलती हुई उसे माफ करें। पर्चे पर लिखा चोर का यह माफीनामा अब जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि 24 अक्टूबर को बालाघाट के जैन मंदिर से कीमती आभूषण चोरी हो गए थे।

Videos similaires