केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर जिला के नैना देवी चुनाव क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा के समर्थन में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने श्रीनैना देवी विधानसभा के सुईं सुरहाड पंचायत के बठोह में पार्टी प्रत्याशी श्री रणधीर शर्मा के पक्ष में जनसभा कर के सभी वर्गों से बढ़ चढ़ कर भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने संबोधन में कहा कि भारत दुनिया का ऐसा देश है जहां पर कोरोना की 200 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गयी। हिमाचल प्रदेश की तरफ से अगर हम अपने प्रधानमंत्री जी को कुछ दे सकते है तो वह यह की कमल के बटन को दबाकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाना है।