Kullu News : आराध्य देवता का गांव पहुंचने पर हुआ स्वागत, देव मिलन को देखने के लिए उमड़े लोग

2022-10-28 4,095

शिमला जिला के ऐतिहासिक दौरे के दौरान कुल्लू जिले के देवता खुडीजल ने डीम गांव में देवता लोमश ऋषि से दिव्य मिलन किया। सैकड़ों देवलुओं के साथ पहुंचे देवता खुडीजल का देवता लोमश ऋषि ने अपने देवालय से बाहर निकलकर स्वागत किया। इस दौरान देव मिलन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे दौरे के दौरान देवता खुडीजल ने खनाग के काट गांव में देवता कोट भझारी से भव्य देव मिलन किया।

#shimlanews #GodKhudijal #lomashrishi