Chhattisgarh के धमतरी जिले के दुगली वन परिक्षेत्र में 30 हाथियों का झुंड़ इलाके में विचरण कर रहा है। हाथियों का झुंड खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए आगे बढ़ रहा है। बीती रात दुगली के चारगांव में किसान रमेश नेताम के खेत से लगे कुएं में तीन हाथी गिर गए थे...
#chhattisgarh #elephant #dhamtarinews