छठ पूजा का पर्व दिवाली के 6 दिन बाद धूमधाम से मनाया जाता है. खासतौर पर यूपी, बिहार और झारखंड में छठ की रौनक अद्भुत रहती है. आस्था का महापर्व छठ कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू हो जाता है और चार दिन तक चलता है. कार्तिक के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर व्रती छठी मैया और सूर्य देव का पूजन करते हैं. संतान की दीर्घायु, सौभाग्य और खुशहाल जीवन के लिए छठ पूजा में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हैं. आइए जानते है छठ पूजा के दूसरे दिन खरना क्या करना चाहिए क्या नहीं ।
The festival of Chhath Puja is celebrated with pomp 6 days after Diwali. Particularly in UP, Bihar and Jharkhand, the splendor of Chhath remains wonderful. Chhath, the great festival of faith, starts from the Chaturthi Tithi of Shukla Paksha of Kartik month and lasts for four days. On the Shashthi Tithi of Shukla Paksha of Kartik, Vratis worship Chhathi Maiya and Sun God. For the long life, good luck and happy life of the children, they keep a 36-hour Nirjala fast in Chhath Puja. Let us know what should be done on the second day of Chhath Puja.
#ChhathPuja2022 #ChhathPujaKharnaKeDinKyaKareKyaNahi