भाईदूज पर बहनों ने जेल में बंद भाइयों का लगाया स्नेह का टीका

2022-10-27 3

कोटा. केन्द्रीय कारागृह में गुरुवार को भाईदूज का त्योहार मनाया गया। कोविड के लम्बे अन्तराल के बाद बहनों से भाईदूज के अवसर पर जेल में आकर सजायाफ्ता भाइयों को स्नेह का टीका लगाया और सही रास्ते पर चलने व लम्बी उम्र की कामना की।

Videos similaires