मां आशा देवी मंदिर के गेटों में बंद किया गया था ताला

2022-10-27 8

उत्तर प्रदेश के कानपुर के मध्य बिरहना रोड स्थित बंगाली मोहल्ले में करीब 300 साल पुराना मां काली का मंदिर है। इस मंदिर की एक विशेषता यह है कि यहां सच्चे मन से ताला लगाकर मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है। मनोकामना पूरी होने पर भक्त पुन: ताला भी खोलने यहां आते हैं।