रायगढ़ जिले में 12 घंटे के भीतर क्रिकेट सट्टा के चलते कर्ज में डूबे दो लोगों ने खुदकुशी कर ली। रायगढ़ शहर के ये दोनों मामले सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। साथ ही इस घटना से लोगों में इस कदर आक्रोश है कि लोग एक मृतक की शवयात्रा के दौरान हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे, जो आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं परिजनों ने घटना को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए मामले की जांच की मांग की है और साथ ही सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।