Bhopal Gas Leak: Bhopal में क्लोरीन गैस का टैंक लीक, चक्कर खाकर गिरे लोग, घरों से बाहर भागे लोग

2022-10-27 2

Bhopal Gas Leak: राजधानी Bhopal की मदर इंडिया कॉलोनी में गैस फैलने से हड़कप मंच गया। सूचना के बाद मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस भी पहुंच गई। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि पानी की टंकी में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होने से गैस बनी और फैल गई। लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने की दिक्कत होने लगी। तीन लोगों को ज्यादा दिक्कत हेने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
#bhopalgasleak #bhopalnews #amarujalanews