BMC चुनाव में किस ओर उत्तर भारतीयों का वोट? छठ के माध्यम से वोटरों को लुभाने में जुटी पार्टियां
2022-10-26 6,910
छठ पूजा को महज चार दिन बचे हैं, लेकिन मुंबई में इस त्योहार को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इस बार राजनितिक पार्टियां छठ पर्व में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी ले रही हैं, क्योंकि अगले छह महीने में मुंबई में महानगर पालिका का चुनाव जो है.