Uttarakhand char dham गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, अब शीतकाल प्रवास मुखबा गांव में होंगे दर्शन

2022-10-26 38

tarakhand char dham उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चार धामों में से एक गंगोत्री धाम के कपाट आज अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। बुधवार को ठीक 12:01 पर पूरे विधि विधान के साथ मां गंगा के कपाट बंद किए गए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और मां गंगा की डोली अपने शीतकाल प्रवास मुखबा के लिए मां गंगा के जयकारे, आर्मी बैंड की धुन के साथ रवाना हो गई। इस बार गंगोत्री धाम में 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अब मां गंगा के दर्शन शीतकाल प्रवास मुखबा गांव में होंगे।

Videos similaires