Shivpuri news पत्नी के साथ कर रहे थे झूमा झटकी, पति पहुँचा तो काट दिया कान
2022-10-26 407
Shivpuri में अपनी पत्नी को बचाने पहुंचे पति का कान काट कर अलग कर दिया गया। दर्द से तड़प रहे शख्स को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरा मामला शिवपुरी की जेल कॉलोनी का है। 3 दबंगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।