Himachal Pradesh विधानसभा चुनावों में नेताओं में चल रही दल बदलने की होड़ में आज भाजपा ने कांग्रेस पार्टी को झटका देते हुये पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया को पार्टी में शामिल कर लिया। मेजर मनकोटिया का कांगड़ा की राजनीति में खासा प्रभाव रहा है। अपनी साफ सुथरी छवि और फौजी पृष्ठभूमि की वजह से उन्होंने अलग पहचान बनाई है। कांग्रेस सरकार में भले ही मंत्री बनते रहे, लेकिन बार बार उनकी दिवंगत वीरभद्र सिंह से अनबन ही रही। बता दें, इस बार भी मनकोटिया को शाहपुर से टिकट नहीं मिला, तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ना ही बेहतर समझा। मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हाथों बिलासपुर में भगवा पटका पहन लिया। नड्डा ने मनकोटिया को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई।