केरल के सोने की तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने पूर्व सीपीआईएम मंत्रियों पर यौन संबंध बनाने की पेशकश का आरोप लगाया है। स्वप्ना ने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन, देवस्वम बोर्ड के पूर्व मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने यौन संबंध बनाने के लिए मुझसे संपर्क किया। उन्होंने फोन पर अनैतिक व्यवहार किया है। ऐसे पदों पर बैठे लोग राज्य पर शासन कर रहे हैं। स्वप्ना ने कहा कि तत्कालीन वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क किया गया था। ऐसे लोग दयनीय, कुंठित और बेईमान हैं।
#SwapnaSuresh #Kerala #GoldSmuggling #CPIM #Harrasment #Scam #PinarayiVijayan #HWNews