देश मना रहा था दिवाली, तब ये 2 बेटियां शहीद पिता की चिता को दे रही थीं मुखाग्नि

2022-10-25 3

Rajasthan Jawan Shaheed in Arunachal chopper crash : सूरवीरों की धरती राजस्‍थान के दो गांवों से हर किसी के दिल को झकझोर देने वाली तस्‍वीरें सामने आई हैं। सोमवार को जब पूरा देश दिवाली 2022 की खुशियां मना रहा था तब दो मासूम बेटियां अपने शहीद पिता की चिता को मुखाग्नि दे रही थीं। दोनों ही दिवाली पर अपने पापा के घर आने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। इनके पिता घर तो लौटे, मगर तिरंगे में लिपटकर और सबसे हमेशा हमेशा के लिए जुदा होकर।

Videos similaires