Sand Artist : बिहार के एतिहासिक धरोहरों में नांदा के पावापुरी स्थित जल मंदिर भी शुमार किया जाता है। दिवाली के दिन इस मंदिर की अहमियत और ज़्यादा बढ़ जाती है। हर साल भगवान महावीर के निर्वाण पर पावापुरी में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार 2548वे निर्वाण दिवस पर भी दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव का आयोजन किया गया। रविवार से शुरू हुए पावापुरी महोत्सव का नज़ारा देखने दूर से दूर लोग पहुंच रहे हैं।