अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव,15 लाख 76 हजार दीपों से रोशन हुआ अयोध्या

2022-10-23 10

अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार अयोध्या में 15 लाख 76 हजार दीप जलाएं जा रहे है,जो एक विश्व रिकॉर्ड बन रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी की मौजूदगी इस अवसर को और भी यादगार बनाने का काम की। ये पहले मौका है जब पीएम मोदी दीपोत्सव के कार्यक्रम में भी मौजूद हुए।
#ayodhyadeepotsav #pmmodi #diwali

Videos similaires