टी 20 विश्वकप मे आज भारत ने अपने पहले ही मैच मे पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। टी 20 विश्वकप मे भारत की इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मेरठ वासियों ने भी जमकर मनाया। चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व मे विवि के छात्र इकट्ठा हुए और विश्वकप मे भारत की जीत का जमकर जश्न मनाया। छात्रो ने ढोल नगाड़ों के साथ पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस मौके पर क्रिकेट प्रेमी विवि के छात्र नेता विनीत चपराना ने कहा की विश्वकप मे भारत की जीत ऐतिहासिक है #hindinews #cricketnews #indiapakisthan