राजधानी के कोलार थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों का दारू पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पुलिस वाले जिसके साथ दारु पी रहे हैं, उस शख्स के खिलाफ उसकी 90 साल की बुजुर्ग मां ने पुलिस कमिश्नर से प्रताड़ित करने की शिकायत की थी। दारू पार्टी के वीडियो बुजुर्ग के पोते ने वायरल कर दिए और अपने पिता की करतूतों का पर्दाफाश कर दिया। कोलार थाने के टीआई चंद्रकांत पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को उन्हें इस वीडियो की जानकारी मिली है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है।