हिमाचल भाजपा ने भले ही चुनावी राजनीति से वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को दूर रखा हो। लेकिन भाजपा नेता रमेश धवाला ने दोनों नेताओं की तारीफ की है। और कहा है कि प्रदेश के विकास में शांता , धूमल का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हर गांव में लोग इन्हें पहचानते हैं। लिहाजा आने वाले दिनों में देहरा में चुनाव प्रचार के लिये शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल को बुलाया जायेगा। ज्वालामुखी के मौजूदा विधायक रमेश धवाला को इस बार भाजपा ने देहरा से चुनाव के लिये टिकट दिया है।