Bihar News: BJP-नीतीश की फिर होगी यारी, खोखला नहीं लगता Prashant Kishor का दावा? | Nitish Kumar

2022-10-23 14,485

Bihar News: बीजेपी-नीतीश की फिर होगी यारी? खोखला नहीं लगता प्रशांत किशोर का दावा
#bjp #nitishkumar #prashantkishor
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानी NDA के रिश्ते टूट चुके हैं। लेकिन चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर दावा कर रहे हैं की नीतीश ने भारतीय जनता पार्टी के साथ सभी दरवाजे बंद नहीं किए हैं। वह अपने इस दावे के लिए राज्यसभा के उपसभापति पद का सहारा ले रहे हैं। हालांकि, नीतीश इसपर उल्टा किशोर को ही घेर रहे हैं। बहरहाल, अगर 14 साल पुरानी सियासी घटना पर गौर किया जाए, जहां CPM और UPA में खींचतान के बीच तत्कालीन लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी को पार्टी से बाहर निकाला गया था, तो किशोर के दावों को बल मिलता दिख रहा है।

Videos similaires