Centre Cancels FCRA Licence Of RGF: MHA ने राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) का विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम का लाइसेंस रद्द किया है, इस ट्रस्ट पर विदेशी फंडिंग कानून के कथित उल्लंघन का आरोप लगा है। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि जुलाई 2020 में गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा गठित एक मंत्रालयी समिति द्वारा की गई जांच के आधार पर यह निर्णय लिया गया है।
#congress #mha #ministryofhomeaffairs