धनतेरस पर हुई गाड़ियों की बंपर बुकिंग, कंपनी को कार डिलीवरी करने लेना पड़ा मैदान

2022-10-22 38

धनतेरस के मौके पर भोपालवासियों ने इतनी गाड़ियां खरीदी की कंपनी को डिलीवरी के लिए मैदान बुक करना पड़ा। ऐसा पहली बार हुआ है की कस्टमर को डिलीवरी देने के लिए एक लाख 75 हजार खर्च कर दशहरा मैदान लेना पड़ा है। निजी ऑटोमोबाइल कंपनी के सीईओ ने बताया की इस बार 400 कारों की बुकिंग की गई है। इन गाड़ियों को रखने के लिए शोरूम में जगह कम थी इसलिए हमें भेल मैदान बुक करना पड़ा।

Videos similaires