मौसम की अनिश्चितता ने इस बार किसानों को तबाह कर दिया है. कभी सूखे की मार तो कभी भारी बारिश से किसान बर्बाद होने की कगार पर हैं. महाराष्ट्र भी इससे अछूता नहीं रहा है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद कोपरगांव में तकरीबन तीन घंटे तक लगातार भारी बारिश हुई है. इसके चलते कृषि उपज को भारी नुकसान हुआ है.
#Maharashtra #Farmersa #OnionPrice #Nashik #PriceHike #Inflation #HeaveyRain #HWNews