#anuragthakur #unionministers #emotionlbayan
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर शुक्रवार को सुजानपुर में भाजपा प्रत्याशी रिटायर्ड कैप्टन रणजीत सिंह की नामांकन सभा में भावुक हो गए। भावुक होने का मुख्य कारण सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से उनके पिता प्रेम कुमार धूमल का इस बार चुनाव न लड़ना है। भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री के आंसू तक छलक गए और उन्होंने हमीरपुर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं को नमन भी किया।