दिवाली के पंचदिवसीय त्योहार का आरंभ धनतेरस के दिन से आरंभ हो रहा है। धनतेरस, छोटी दिवाली, दिवाली गोवर्धन पूजा और अंत में भैया दूज के बाद इस त्योहार का समापन होगा। इस वर्ष बड़ी दिवाली 24 अक्तूबर को मनाई जाएगी। लेकिन इस बार छोटी दिवाली बड़ी दिवाली और यहां तक धनतेरस की तिथि को लेकर लोगों में संशय है। कुछ का मत है कि इस बार छोटी और बड़ी दिवाली एक ही दिन मनानी चाहिए। आइए जानते हैं छोटी और बड़ी दिवाली की सही तिथि और शुभ मुहूर्त।
The five-day festival of Diwali is starting from the day of Dhanteras. This festival will conclude after Dhanteras, Choti Diwali, Diwali Govardhan Puja and finally Bhaiya Dooj. This year Badi Diwali will be celebrated on 24th October. But this time people have doubts about the date of Chhoti Diwali, Badi Diwali and even Dhanteras. Some are of the opinion that this time Chhoti and Badi Diwali should be celebrated on the same day. Let us know the exact date and auspicious time of small and big Diwali.
#ChotiDiwali2022 #ChotiDiwaliKabHai