Dhanteras 2022: धनतेरस पर दीपक जलाने के नियम । धनतेरस पर घर पर कहां जलाएं दीपक । Boldsky *Religious

2022-10-21 174

अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को धूमधाम से मनाई जाएगी. पांच दिवसीय दीपोत्सव का आरंभ धनतेरस से हो जाता है. यह त्यौहार खुशियों की रोशनी लेकर आता है. घर-घर में मां लक्ष्मी के स्वागत और प्रभु श्रीराम के 14 साल के वनवास अयोध्या आगमन की खुशी में मिट्टी के दीप जलाए जाते हैं. शास्त्रों में बताया गया है कि धनतेरस पर 3 दीपक जीवन के तमाम संकट दूर कर देते हैं. आइए जानते हैं इन्हें कहां, कब और कैसे जलाएं.

Diwali, the festival of victory of light over darkness, will be celebrated with pomp on October 24, 2022. The five-day festival of Diwali begins with Dhanteras. This festival brings the light of happiness. Earthen lamps are lit in every house to welcome Goddess Lakshmi and to welcome Lord Shri Ram to Ayodhya after 14 years of exile. It has been told in the scriptures that on Dhanteras, 3 lamps remove all the troubles of life. Let us know where, when and how to burn them.

#Dhanteras2022 #DhanterasDiyaJalaneKeNiyam

Videos similaires