देशभर में धनतेरस 22 और 23 अक्टूबर मनाया जा रहा है. इस दिन नई चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. धनतेरस पर धन, स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए लिए मां लक्ष्मी, धनवंतरी और कुबेर की पूजा की जाती है. वहीं कुछ खास चीजें खाना इस दिन बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इससे गुडलक आता है और आपकी किस्मत चमक उठेगी.आईए जानते है इस दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं ।
Dhanteras is being celebrated on 22 and 23 October across the country. Buying new things on this day is considered auspicious. Goddess Lakshmi, Dhanvantari and Kuber are worshiped on Dhanteras for wealth, health and prosperity. At the same time, eating some special things is considered very auspicious on this day. It is believed that this brings good luck and your luck will shine. Let us know what should be eaten on this day or not.
#Dhanteras2022 #DhanterasKyaKhayeKyaNahi