Noida Sector-78 Hyde Park Society में RWA के चुनाव को लेकर बवाल, रेजिडेंट और गार्ड्स में झड़प

2022-10-21 18

पिछले कुछ समय से दिल्ली से सटे नोएडा (Noida Society) में लगातार कई सोसाइटी से मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं... इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... इस दौरान सोसाइटी में कई बार लोगों के गुस्से का शिकार गार्ड बन रहे है... एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है... ये मामला नोएडा के हाइड पार्क (Noida Hyde Park Society) सोसाइटी का है... यहां रहने वाले लोगों और गार्ड्स के बीच बवाल हो गया..