ब्रिटेन (Britain) से एक बहुत बड़ी ख़बर सामने आई (Big News from Britain) है। ख़बर ये है, कि यहां कुछ हफ्ते पहले ही निर्वाचित हुईं प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस (Liz Truss) को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है (Liz Truss Resigns) (British PM Liz Truss Resigns)। उनके इस्तीफे को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चाएं हो रही थीं। जो आखिरकार सच साबित हुई (UK political Crisis)। लिज़ ट्रस के नेतृत्व वाली ब्रिटेन की लिज़ ट्रस सरकार पर पिछले कुछ समय से भारी दबाव था। देश की अर्थव्यवस्था को सुधार पाने में नाकाम रहने और खराब आर्थिक योजना को लेकर, प्रधानमंत्री रहीं लिज़ ट्रस खुद अपनी ही कंज़र्वेटिव पार्टी (conservative party) (conservative party of britain) के निशाने पर आ गई थीं और उन्हें बेहद कडे विरोध का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद उन्हें आखिरकार अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया। हालांकि ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुने जाने तक, वो इस पद पर बनी रहेंगी। अपने पद से इस्तीफा देने के बाद, उन्होंने इसका औपचारिक ऐलान करते हुए कहा, कि वो कंजरवेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे रही हैं। अपने इस्तीफे के साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, जो शायद उन्हें कभी पसंद ना आए (Liz Truss short term PM)। लिज़ ट्रस का नाम ब्रिटेन में सबसे कम समय तक पीएम पद पर रहने वाली शख्सियत के तौर पर दर्ज हो चुका है (Liz Truss name has been recorded as the shortest PM in the UK)। (Rishi Sunak)
Britain, liz truss, Liz Truss Resigns, Sir Robert Walpole, liz truss govt Britain, uk political crisis explained, uk pm, rishi sunak, jeremy hunt, united kingdom, england, british pm, britain pm, truss, conservative party, uk political crisis upsc, uk pm remove, uk pm out, pm truss, lettuceliz, liz truss news, liz truss latest news, ब्रिटेन, लिज़ ट्रस का इस्तीफा, Latest News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#LizTruss #LizTrussResigns #BritishPMLizTrussResigns #RishiSunak #UKpoliticalCrisis