Telangana में ये कैसा विरोध? खोदी JP Nadda की कब्र,लगाया Poster | KCR | TRS | BJP | Smriti Irani |

2022-10-20 50

विरोध का भी एक तरीका होता है. खासतौर पर राजनीति में विचारधारा आदि को लेकर विरोध की संभावना काफी ज्यादा बनी रहती है. लेकिन विरोध की भी एक सीमा होती है. जिससे कि सामने वाले व्यक्ति तक बात भी पहुंच जाए और उसके मान-सम्मान को ठेस भी न पहुंचे. लेकिन तेलंगाना में एक व्यक्ति ने विरोध की हद पार कर दी. खबर के अनुसार कुछ लोगों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम की कब्र खोदकर सांकेतिक तौर पर उन्हें दफना दिया और वहां जेपी नड्डा की फोटो भी लगाई गई. इस वीडियो में हम आप को इस मामले की पूरी जानकारी देंगे, साथ ही लोगों ने ऐसा क्यों किया है इसकी भी जानकारी देंगे

#JPNadda #SmritiIrani #Telangana #KCR #TRS #Protest #BJP #HWNews

Find us on Wikipedia: https://en.wikipedia.org/wiki/HW_News_Network