कुलदीप तंवर ने कुसुम्टी से अपना नामांकन भरते हुये कहा कि जनता अब वामपंथ को अपनाने को तैयार

2022-10-20 23

प्रदेश के जिला शिमला के कुसुम्पटी चुनाव क्षेत्र से वामपंथी नेता कुलदीप तंवर ने आज अपना नामांकन भरते हुये भाजपा और कांग्रेस नेताओं को खुली चुनौती दी। और कहा कि देश और प्रदेश के लोग दोनों ही दलों के नेताओं से निराश हो चुके हैं। व वामपंथ से उन्हें उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मेहनतकशों की लड़ाई के लिए वह आगे आये है। अब जनता ने मूड बना लिया है कि अकेला नेता भी बहुत कुछ कर सकता है। पिछली बार राकेश सिंघा अकेले विधायक माकपा के थे, लेकिन अबकी बार माकपा चुनावों में हिमाचल में बेहतर प्रदर्शन करेगा।

Videos similaires