बिस्कुट व्यापारी ओमप्रकाश श्यामदासानी की बहू ज्योति की 27 जुलाई 2014 को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। ज्योति के पति पीयूष श्यामदासानी ने स्वरूप नगर थाने में लुटेरों द्वारा ज्योति के अपहरण और हत्या की कहानी बताई थी। मामले में ज्योति के पति पीयूष समेत छह लोगों को दोषी करार दिया गया है।
#jyotimurdercase #kanpurnews #kanpurcrime