Maharashtra के Osmanabad में बंदरों के नाम पर है 32 एकड़ जमीन, शादियों में बंदर पहले खाते हैं खाना

2022-10-20 21

Monkey own 32 acres land: महाराष्ट्र (Maharashtra) के उस्मानाबाद जिले (Osmanabad district) के उपला गांव (Upla Village) में बंदरों के नाम सरकारी तौर पर 32 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री हुई है। इस गांव में बंदरों के इतना सम्मान दिया जाता है कि लोगों ने अपनी जमीने तक उन्हें दान दी हुई हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, गांव में जब भी कोई शादी ब्याह का आयोजन होता है, सबसे पहले खाना बंदरों को ही परोसा जाता है।

Free Traffic Exchange