बिग बॉस 16: शालीन-टीना में हुई खतरनाक लड़ाई, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता ? | BB16

2022-10-20 566

bigg boss 16 इन दिनों टीवी पर छाया हुआ है. बिग बॉस के घर में आए दिन नया हंगामा देखने को मिल रहा हैं. जहां एक ओर कुछ लोगों के बीच लड़ाई छिड़ी हुई है. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों में प्यार भी उमड़ता दिखाई दे रहा है. हम बात कर रहे हैं टीना दत्ता और शालीन भनोत (tina datta shalin bhanot) की. जी हां, कुछ दिनों से इन दोनों के बीच शुरू हुई जबरदस्त कैमिस्ट्री ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. लेकिन, कभी अच्छा बॉन्ड शेयर करते टीना दत्ता और शालीन भनोट की दोस्ती (tina shalin friendship) में दरार पड़ती दिख रही है. टीना दत्ता और शालीन के बीच बार बार झगड़ा (shalin tina fight) हो रहा है. बात इतनी बढ़ गई है कि शालीन अपनी दोस्त टीना के रोने का मजाक भी उड़ाने लगे हैं.
Credits- Colors TV & Voot App

bigg boss 16, Shalin-Tina, Shalin-Tina fight, Shalin-Tina friendship, Shalin-Tina relation, bigg boss 16 latest promo, bb16, bigg boss, shalin bhanot, tina dutta shalin bhanot love story, bigg boss weekend ka vaar, salman khan, Sumbul Touqeer Khan, shalin tina sumbul, bigg boss 16 latest news, bigg boss 16 new updates, bigg boss 16 new promo tina shalin, टीना शालीन लड़ाई, बिग बॉस 16, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#biggboss16 #ShalinTina #ShalinTinafight