Doller के मुकाबले Rupee में रिकॉर्ड गिरावट, 83.08 रुपये का हुआ USD, 1947 से अब तक 78 रुपये की गिरावट

2022-10-20 15

Doller vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट लगातार जारी है। भारतीय मुद्रा अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है। 20 अक्टूबर को एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 83.08 रुपये दर्ज की गई जो अब तक का रिकॉर्ड है। उधर भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि रुपये में गिरावट नहीं हो रही बल्कि डॉलर में मजबूती आ रही है।

Videos similaires