Indian Rupee फिर धड़ाम, Kushinagar School में पाई गई 52 शराब की पेटियां, NIA ने ISIS को किया गिरफ्तार

2022-10-20 24

भारतीय रुपया फिर धड़ाम हो गया है और नए रिकॉर्ड को छू रहा है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.08 पर पहुंच गया है. यह अब तक का सबसे निचला स्तर है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपया 83.0925 पर खुलने के बाद अब 83.1212 के निचले स्तर के नए रिकॉर्ड को छू रहा है. रुपया बुधवार को भी डॉलर के मुकाबले 82 रुपये 95 पैसे के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था.

#IndianRupee #Dollar #NirmalaSitharaman #India #ISIS #NIA #HWNews