पटाखा दुकान और लाइसेंस पर महापौर और एसडीएम की बीच ठनी

2022-10-19 275

रतलाम. शहर में पटाखा दुकानें लगाने वाले और लाइसेंस जारी करने को लेकर महापौर प्रहलाद पटेल और शहर एसडीएम संजीव केशव पांडे के बीच ठन गई। दोनों के बीच मोबाइल फोन पर तीखी नौंकझोंक हो गई। दूरभाष पर महापौर पटेल ने एसडीएम से कार्यालय आने की बात कही तो उन्होंने कि वे नहीं आ सकते